Categories: MP Patwari

MP Patwari Syllabus | MP Patwari Syllabus 2023 PDF Download

क्या आप 2023 में होने वाली एमपी पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आप MP Patwari Syllabus 2023 ढूंढ रहे हैं? तो हमने इस ब्लॉग में 2023 के एमपी पटवारी सिलेबस और उससे जुडी पूरी जानकारी दी है। 

MP Patwari के Syllabus में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, सामान्य गणित, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता और पात्रता, सामान्य तर्क क्षमता और सामान्य प्रबंधन जैसे विषय शामिल हैं। 

Note:- MP Patwari 2023 में होने वाले एग्जाम का Syllabus कहीं पर भी नहीं दिया गया है पीईबी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड जोकि MP Patwari की परीक्षा लेता है उसने भी सिर्फ Syllabus के नाम ही बताए हैं तो फिर सवाल यह उठता है कि हर जगह पर जो Syllabus दिया गया वह कहां से आया तो देखिए हम आपको डिटेल में बताते हैं यह जो सिलेबस है वह पटवारी की पुरानी परीक्षाओं में जो जो इंपॉर्टेंट टॉपिक आए हैं उन्हीं को मान लिया गया है कि यह MP Patwari Syllabus 2023 तो इस प्रकार कोचिंग संस्था व पढ़ने वाले बच्चों ने कुछ इंपॉर्टेंट टॉपिक हर सब्जेक्ट के निकालकर 1 सिलेबस बनाते  है जिसे MP Patwari Syllabus कहते हैं तो आप इस पर भरोसा कर अपनी तैयारी कर सकते हैं क्योंकि मध्य प्रदेश का हर बालक इसी को पढ़कर तैयारी कर रहा है 

पटवारी की परीक्षा लेता कौन है – पटवारी की परीक्षा PEB प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड लेता है जिस प्रकार MPPSC की परीक्षा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग लेता है उसी प्रकार पटवारी की परीक्षा PEB लेता है जिसने पटवारी में पूछे गए विषयों की सूची जारी की है जो आप देख सकते हैं 

आप यह से Mp Patwari Syllabus 2023 PDF Download कर सकते है 

Mp Patwari Syllabus PDF Link:-http://bit.ly/3YIE3af

MP Patwari Syllabus 2023

SubjectMarksविषयों की लिस्ट जो परीक्षा में पूछे जाएंगे
Part A25General Knowledge/ Science (सामान्य ज्ञान)
Part A25General English (सामान्य अंग्रेजी)
Part A25General Hindi (सामान्य हिन्दी )
Part A25General Maths (सामान्य गणित)
Part B25General Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान)
Part B25General Knowledge and Aptitude (सामान्य ज्ञान और योग्यता)
Part B25General Reasoning Ability (सामान्य तर्क क्षमता)
Part B25General Management (सामान्य प्रबंधन)
Total200

MP Patwari Exam 2023 Pattern

आइए सारणी के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं –

क्रमांकविषयकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंकसमयावधि
1सामान्य विज्ञान,सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, सामान्य गणित100100
2सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि (सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान,  सामान्य प्रबंधन100100
कुल2002003 (तीन) घन्टे

MP Patwari की Exam का Pattern निम्नलिखित है-

  • परीक्षा में आपका पेपर 200 अंक का होगा।
  • आपका पेपर 3 घंटे का होगा।
  • और एक प्रश्न का एक नंबर ही मिलेगा मतलब 200 प्रश्न आएंगे
  • MP Patwari की exam में negative marking का कोई प्रावधान नहीं है, मतलब आप तो तूक्का भी मार सकते हैं
  • एक प्रश्न में 4 ऑप्शन रहेंगे उसमें से एक आपको सुनना है
  • आपकी परीक्षा ऑनलाइन होगी ऑनलाइन का मतलब कंप्यूटर पर होगी जिसमें आपको कंप्यूटर पर ही इसका आंसर देना है
  • आप अपना पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में से किसी भी भाषा में दे सकते हैं

एमपी पटवारी 2023 के पेपर में आने वाले सभी विषयों के important topics का syllabus निम्नलिखित है-

MP Patwari Syllabus 2023 English Important Topics

Tense

Modals

Determiners

Article

Voice

Adjective

Adverb

Conjunction

Preposition

Vocabulary

MP Patwari Syllabus 2023 Hindi Important Topics

वर्तनी संबंधी अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप

शब्दों के स्त्रीलिंग

बहुवचन

किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन

मुहावरा व उनका अर्थ

अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप

विलोमार्थी शब्द

समानार्थी व पर्यायवाची शब्द

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ

संधि विच्छेद

क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना

रचना एवं रचयिता

MP Patwari Syllabus 2023 General Knowledge / Science Important Topics

अर्थशास्त्र

रसायन विज्ञान 

जीवविज्ञान

किताबें और लेखक

भारत और एमपी का इतिहास

महत्वपूर्ण पुरस्कार

भौतिक विज्ञान

भारत और एमपी का भूगोल

महत्वपूर्ण आविष्कार

महत्वपूर्ण तिथियाँ

राजनीति

मप्र की कला और संस्कृति

सामयिकी

MP Patwari Syllabus 2023 Maths Important Topics

वर्गमूल और घनमूल

सरलीकरण

ल०स० और म०स०

औसत

समय, चाल और दूरी

प्रतिशत

लाभ और हानि

छूट

क्षेत्रमिति

संख्या प्रणाली

साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज

अनुपात और समानुपात

समय और दूरी

साझेदारी इत्यादि।

MP Patwari Syllabus 2023 Computer Important Topics

कंप्यूटर की मूल बातें (बीओसी)

ऑपरेटिंग सिस्टम

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

रैम/रोम

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

इनपुट और आउटपुट डिवाइस

Microsoft Excel

MP Patwari Syllabus 2023 GK and Aptitude Important Topics

संख्या श्रृंखला

डेटा व्याख्या

सरलीकरण

द्विघातीय समीकरण

डेटा पर्याप्तता

अनुपात और अनुपात

छूट

औसत

मिश्रण

प्रतिशत

लाभ और हानि

समय कार्य और दूरी

ब्याज की दर

संभावना

क्रमपरिवर्तन और संयोजन

MP Patwari Syllabus 2023 Reasoning Important Topics

क्यूब्स और डाइस

घड़ी

पंचांग

गिनती का आंकड़ा

वेन आरेख

युक्तिवाक्य 

कथन तर्क

कथन और धारणा

कथन और निष्कर्ष  

वक्तव्य – कार्रवाई के पाठ्यक्रम  

कारण और प्रभाव

दावा और कारण

निर्णय लेना

डेटा पर्याप्तता 

शब्दकोष

उछल-कूद

अजीब जोड़ी

विषम एक बाहर वर्गीकरण

बैठने की व्यवस्था

सादृश्य या समानता

कोडित समीकरण

कोडिंग और डिकोडिंग

खून का रिश्ता

दूरी और दिशा

असमानता

संख्या श्रृंखला

लापता वर्णमाला संख्या

पहेली

मशीन इनपुट-आउटपुट

आव्यूह

जोड़ी गठन 

पत्र श्रृंखला

वर्णमाला श्रृंखला

शब्द गठन

रैंकिंग और क्रम

कोडित समीकरण

गैर मौखिक तर्क Important Topics

कागज काटना और मोड़ना

दर्पण और जल छवि

एंबेडेड चित्रा

चित्र का समापन

आंकड़ों का समूहन

श्रृंखला 

वर्गीकरण

डॉट स्थिति

चित्रा गठन

MP Patwari Syllabus 2023 General Management Important Topics

ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मूल

भूमि सुधार

पंचायती राज इतिहास

भारतीय कृषि प्रणाली

सिंचाई संसाधन और परियोजनाएं

फसल बीमा योजना, ग्राम आवास योजना, ग्राम सड़क योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाएं

एक राजस्व अधिकारी की भूमिका

हरित क्रांति

ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी और मनरेगा योजना

सामाजिक समावेशन

आरटीआई (सूचना का अधिकार)

ग्रामीण कल्याण गतिविधियाँ

एमपी पंचायती राज प्रणाली, आदि।

अगर यह सारी चीजें आप सही से करते हैं और अच्छे नंबर लेकर आते हैं तो  2736 पदों में से 1 पद आपका होगा  और आप पटवारी होंगे तो आप पटवारी बन जाते हैं तो आपको अग्रिम बधाइयां और नहीं बन पाते हैं तो हमारे इस ब्लॉग से जुड़ जाइए अगली वैकेंसी  का अपडेट हम ही देंगे आपको

एमपी पटवारी सिलेबस 2023 से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न यहां दिए गए हैं:

  1. एमपी पटवारी में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

    MP Patwari की परीक्षा के Syllabus में भाग A में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी और सामान्य गणित शामिल हैं, जबकि भाग B में कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता और पात्रता, सामान्य तर्क क्षमता और सामान्य प्रबंधन आदि विषय शामिल हैं।

  2. Mp Patwari Syllabus 2023 की PDF को कहा से Download करे ?

    आप MP Patwari का Syllabus इसकी वेबसाइट से download कर सकते हो या फिर इस लिंक से mp patwari syllabus 2023 की PDF download कर सकते हो।

  3. MP Patwari का पेपर कितने नंबर का होता है?

    MP Patwari भर्ती परीक्षा का पेपर 200 अंकों का होता है जिसमें 200 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है जबकि गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं दिया जाता है।

Shinu Singh

View Comments

  • Cadereyta का cuajitos de Cadereyta एक अद्वितीय व्यंजन है जो हर किसी को जरूर आजमाना चाहिए। इस पोस्ट में इसके बारे में बहुत अच्छे से बताया गया है।

Recent Posts

Alankar MCQs, Quizzes, and Online Tests for Class 9 in Hindi

Are you preparing for the Class 9 Hindi exam? If yes, then this blog MCQ…

6 months ago

Hindi Samas MCQ, Quiz, and Online Test for UP Police Constable

Top 20 Hindi Samas MCQ, Quiz, and Online Test for UP Police Constable Sandhi MCQ,…

6 months ago

रस MCQ & Quiz in हिन्दी Free

इस ब्लॉग में हम आपको रस के 10 MCQ & Quiz दे रहे है जिससे…

8 months ago

Top 5 Dharamshalas in Ayodhya near Ram Janmabhoomi & Ram Mandir

इस आर्टिकल में, हम अयोध्या में राम जन्मभूमि और राम मंदिर के आसपास स्थित धर्मशालाओं…

8 months ago

Expected MPPSC Prelims Cutoff 2023 For General, SC, ST, OBC, and EWS

The MPPSC conducted the State Services Preliminary Examination on December 17, 2023, for administrative posts.…

9 months ago

Free MP Gk MCQs in Hindi | MP Gk Questions in Hindi

Are you ready to Test your knowledge of Madhya Pradesh GK, the heart of India?…

9 months ago