Categories: MP Patwari

MP Patwari Salary 2023 की पूरी जानकारी

MP Patwari Salary 2023 (एमपी पटवारी वेतन 2023)

करियर में उन्नति, वेतन संरचना, प्रोफाइल, इन-हैंड और मासिक वेतन की पूरी जानकारी के लिए वीडियो भी देख सकते है 

Video Link:- https://youtu.be/sIwuEeNPSfA

MP Patwari Salary 2023 मे

MP Patwari Salary 2023 राजस्व विभाग में पटवारी काफी शक्तिशाली होता है और एमपी सरकार आकर्षक मासिक वेतन देती है. MP Patwari को Salary 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार दिया जाता है. मूल वेतन 2,100 ग्रेड पे के साथ 5,200 रुपये से 20,200 रुपये तक है. इस लेख में हमने एमपी पटवारी के वेतन, से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की है.

MP Patwari Salary की टेबल

Exam Conducting BodyMadhya Pradesh Employee Selection Board
Only apply for केवल मध्य प्रदेश के विद्यार्थी ही फॉर्म डाल सकते हैं
Post NameMP Patwari
Pay Scale5200- 20200 (2100 Grade pay)
Application ModeOnlineमतलब आपको फॉर्म एमपी ऑनलाइन से डालने पड़ेंगे
Exam ModeOnline मतलब आप की परीक्षा कंप्यूटर पर होगी और रिजल्ट हैंड टू हैंड आएगा
Job LocationMadhya Pradesh आपकी नौकरी मध्य प्रदेश के अंदर ही लगेगी मध्यप्रदेश के बाहर आपको कहीं पर पोस्ट नहीं मिलेगी
Age Limit18 to 40 years 40 की उम्र के बाद आप फोन नहीं डाल सकते बट जिन लोगों को आरक्षण मिला है वह लोग डाल सकते हैं
Educational QualificationGraduation

MP Patwari Salary 2023 7th वेतन आयोग के अनुसार

MP पटवारी को मिलने वाली सैलरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार है.. एमपी सरकार विभिन्न प्रकार के भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और यात्रा भत्ता और भी जो सरकारी सुविधाएं एक सरकारी अधिकारी को मिलनी चाहिए वह प्रदान की जाती है

MP Patwari In Hand Salary

इन हैंड सैलेरी का मतलब ऐसी सैलरी जिसमें सरकारी भत्ता यात्रा मकान किराया यह सारी चीजों को घटाकर जो सैलरी बचती है वहां नेट सैलरी होती है इसे ही इन हैंड सैलेरी कहा जाता है हर महीने, एक पटवारी को 27844 रुपये का इन-हैंड वेतन मिलता है. एमपी पटवारी इन-हैंड वेतन मूल वेतन और ग्रेड पे का योग है. कर्मचारियों को पहले वर्ष में 70% वेतन, 2 वर्ष में यह बढ़कर 80% और 3 वर्ष में 90% हो जाएगा और 4 साल में जाकर आपको पूरी 100% सैलरी मिलेगी 

और हां जो पटवारी को डीए मिलता था पहले 31%प्रतिशत मिलता था जिसे बढ़ाकर 34% कर दिया गया है 

सारी बातों को स्टेबल में कंप्लीट किया गया है आप पढ़ सकते हैं

MP Patwari Grade Pay2100
MP Patwari Pay Scale5200 to 5200
MP Patwari Basic Salary22100
MP Patwari Dearness Allowance7514 (34%) डियर पहले 31% था जो कि अब बढ़कर 34% हो गया है
House Rent Allowance258
Other Allowance1300यह एडिशनल खर्चों के पैसे हैं जैसे ऑफिस का काम या उसके काम से कहीं जाना हो
MP Patwari Total Salary31172
MP Patwari In Hand Salary27844/-

MP Patwari नौकरी प्रोफ़ाइल (काम क्या करता है पटवारी)

 पटवारियों के निम्नलिखित कर्तव्य और जिम्मेदारियां हैं.

  • .भूमि का जो भी रिकॉर्ड होता है वह पटवारी ही रखता है पटवारी के सारे कामों में सबसे मुख्य काम यही है
  • उन्हें पार्टियों के बीच सभी भूमि हस्तांतरण का ट्रैक रखना होता है अर्थातजब भी कोई भूमि खरीदी बेची जाती है तो इसका पूरा डाटा भी पटवारी ही रखा.
  • उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में पता होना चाहिए और उन योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए काम करना चाहिए.
  • उन्हें ग्रामीणों की जरूरतों के अनुसार काम करना चाहिए.
  • जब भी आवश्यक हो उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करनी चाहिए.

MP Patwari करियर ग्रोथ(प्रमोशन कहां तक होता है)

पटवारी की नौकरी एक प्रदेश स्तर की नौकरी है जिसमें सभी सरकारी नौकरी की तरह पदोन्नति भी होती है एक बार जब एक उम्मीदवार को पटवारी के रूप में नियुक्त कर लिया जाता है, तो पटवारी का प्रमोशन दो तरीके से होता है पहला विभागीय परीक्षा के माध्यम से दूसरा डायरेक्ट उनके काम और भी अन्य चीजों को देखकर पटवारी का प्रमोशन किया जाता है प्रमोशन की हीरआर्की आफ नीचे देख सकते हैंप्रमोशन की हीरआर्की आप नीचे देख सकते हैं 

  • नायब तहसीलदार
  • तहसीलदार
  • उप निदेशक (राजस्व विभाग)

इसी हीरआर्की को नीचे इंग्लिश में दिया गया है जिसे आप देख सकते हैं 

Current PostPromotional Posts
DDA PatwariDDA Naib Tehsildar
DDA Naib TehsildarTehsildar
TehsildarDeputy Director (Revenue)
Shinu Singh

View Comments

Recent Posts

Alankar MCQs, Quizzes, and Online Tests for Class 9 in Hindi

Are you preparing for the Class 9 Hindi exam? If yes, then this blog MCQ…

6 months ago

Hindi Samas MCQ, Quiz, and Online Test for UP Police Constable

Top 20 Hindi Samas MCQ, Quiz, and Online Test for UP Police Constable Sandhi MCQ,…

6 months ago

रस MCQ & Quiz in हिन्दी Free

इस ब्लॉग में हम आपको रस के 10 MCQ & Quiz दे रहे है जिससे…

8 months ago

Top 5 Dharamshalas in Ayodhya near Ram Janmabhoomi & Ram Mandir

इस आर्टिकल में, हम अयोध्या में राम जन्मभूमि और राम मंदिर के आसपास स्थित धर्मशालाओं…

8 months ago

Expected MPPSC Prelims Cutoff 2023 For General, SC, ST, OBC, and EWS

The MPPSC conducted the State Services Preliminary Examination on December 17, 2023, for administrative posts.…

9 months ago

Free MP Gk MCQs in Hindi | MP Gk Questions in Hindi

Are you ready to Test your knowledge of Madhya Pradesh GK, the heart of India?…

9 months ago